IPL से पहले धोनी पहुंचे द‍िवड़ी मंद‍िर, साथ में द‍िखा सबसे खास दोस्त 

24 JAN 2025 

IPL (इंड‍ियन प्रीम‍ियर लीग)  2025 का सबसे पहला मुकाबला इस बार 21 मार्च को होगा. 

Credit: Social Media, Getty, IPL, PTI, AP

धोनी इस बार भी IPL में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) से खेलते हुए नजर आएंगे. 

धोनी को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप CSK ने बरकरार रखा है. इसके लिए CSK ने 4 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. 

वहीं आईपीएल 2025 की शुरुआत से पहले धोनी एक बार फिर रांची के करीब तमाड़ स्थ‍ित द‍िवड़ी मंद‍िर पहुंचे. इसका वीड‍ियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.  

धोनी की द‍िवड़ी मंद‍िर में गहरी आस्था है, वह पहले भी कई मौकों पर इस मंद‍िर में जाते रहे हैं. 

इस दौरान थाला के साथ उनके सबसे खास दोस्त सीमांत लोहानी (चिट्टू) भी नजर आए. 

VIDEO 

द‍िवड़ी मां का मंदिर जिसे 'वनदेवी' के मंदिर के रूप में भी जाना जाता है.  

आईपीएल 2024 में धोनी शानदार बल्लेबाजी फॉर्म में थे, उन्होंने लोअर डाउन में खेलते हुए 220.55 के शानदार स्ट्राइक रेट के साथ 53 के एवरेज से 161 रन जड़े थे. 

माही का इस बार अनकैप्ड स्टेटस इसलिए है क्योंकि उन्होंने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2019 में खेला था, इस कारण वो इस आईपीएल में अनकैप्ड प्लेयर बन गए. 

धोनी ने 2019 के वनडे विश्व कप के बाद संन्यास ले लिया था, 2024 में थाला ने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंप दी है, लेकिन वे सीनियर मेंटर के रूप में टीम में बने हुए हैं.