7 May 2025
Credit: PTI/BCCI/Getty iamges
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में 7 मई (बुधवार) को कोलकाता नाइटराइर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच मुकाबला हुआ.
ईडन गार्डन्स में आयोजित इस मुकाबले में पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 विकेट से जीत हासिल की.
मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए 180 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उसने 2 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.
इस मुकाबले के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की.
धोनी ने आईपीएल में बतौर विकेटकीपर अपने 200 शिकार पूरे किए. महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल में 200 शिकार करने वाले पहले विकेटकीपर हैं.
विकेटकीपर के तौर पर 43 वर्षीय धोनी ने आईपीएल में 153 कैच लेने के अलावा 47 स्टम्पिंग किए हैं.
इसके बाद दिनेश कार्तिक हैं, जिन्होंने विकेट के पीछे 257 आईपीएल मैचों में कुल 174 डिस्मिसल्स (137 कैच+37 स्टम्पिंग) किए.
ऋद्धिमान सहा ने आईपीएल में बतौर विकेटकीपर 170 मैच खेलकर कुल 113 शिकार (151 कैच+46 स्टम्पिंग) किए.