4 May 2025
Credit: PTI/BCCI/Getty Images
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) का अबतक का प्रदर्शन शानदार रहा है.
प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स ने 10 में से 6 मैच जीते हैं और वो 13 अंकों के साथ प्लेऑफ की रेस में मजबूती से बरकरार है.
अब IPL के बीच पंजाब किंग्स की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल चोट के चलते बाकी मैचों से बाहर हो गए थे.
ग्लेन मैक्सवेल की जगह ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिच ओवेन की पंजाब किंग्स की टीम में एंट्री हुई है.
ऑस्ट्रेलिया के तस्मानिया से ताल्लुक रखने वाले मिच ओवेन ने अब तक 34 टी20 मैचों में 646 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक निकले.
टी20 में मिच ओवेन का बेस्ट स्कोर 108 रन रहा है. मिच ओवेन के नाम टी20 क्रिकेट में 10 विकेट भी दर्ज हैं.
ओवेन ने तस्मानिया के लिए 14 फर्स्ट क्लास मैचों में 558 रन बनाने के अलावा 16 विकेट झटके हैं.
वहीं ओवेन ने 17 लिस्ट-ए मैचों में 326 रन बनाए हैं. लिस्ट-ए क्रिकेट में ओवेन के नाम पर 7 विकेट दर्ज हैं.
23 साल के मिच ओवेन 3 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स की टीम से जुड़े हैं. उनका ये पहला आईपीएल सीजन है.