12 Nov 2024
Getty, AFP, AP, PTI, Social Media
भारतीय टीम के लीजेंड गेंदबाज और वर्ल्ड कप विजेता मुनाफ पटेल की IPL में एंट्री हुई है. उन्हें दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने अपना नया गेंदबाजी कोच बनाया है.
फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर इसका ऐलान किया. मुनाफ अब हेड कोच हेमंग बदानी और डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट वेणुगोपाल राव के साथ नए बैकरूम स्टाफ का हिस्सा बनेंगे.
DC ने शेयर किया वीडियो..
मुनाफ ने 2018 में क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया था. ऐसे में अब जाकर वो हाई प्रोफाइल कोचिंग का हिस्सा बने हैं. रिटायर होने के बाद भी उन्होंने कुछ टूर्नामेंट्स में हिस्सा लिया था.
मुनाफ ने तीनों फॉर्मेट में कुल 86 इंटरनेशनल मैच (2006 से 2011 तक) खेले हैं. IPL में 2008 से 2010 तक राजस्थान रॉयल्स, 2011 से 2013 तक मुंबई इंडियंस के लिए खेले.
जबकि मुनाफ 2017 में गुजरात लायंस के लिए खेल चुके हैं. वहीं वो बतौर प्लेयर 2013 सीजन में मुंबई इंडियंस को चैम्पियन भी बना चुके हैं. अब दिल्ली को उनसे काफी उम्मीदे हैं.
दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक IPL खिताब नहीं जीता है. पिछले सीजन तक विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टीम की कप्तानी संभाली थी.
इस बार दिल्ली फ्रेंचाइजी ने ऋषभ पंत को रिटेन नहीं किया है. दिल्ली ने अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ट्रिस्टन स्टब्स और अभिषेक पोरेल को ही रिटेन किया है.
हालांकि दिल्ली फ्रेंचाइजी IPL मेगा ऑक्शन में राइट टू मैच (RTM) कार्ड इस्तेमाल कर अपने कप्तान पंत को वापस टीम में ला सकती है, मगर इसकी संभावना कम दिख रही है.