20 NOV 2024
Credit: Getty/BCCI/IPL
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होना है.
इस मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने अपना नाम रजिस्टर करवाया था, जिसमें से एक हजार खिलाड़ी रेस से बाहर हो गए.
अब 574 खिलाड़ियों पर ही मेगा ऑक्शन में बोली लगेगी. हालांकि उनमें से अधिकतम 204 खिलाड़ी बिकेंगे.
आईपीएल का यह मेगा ऑक्शन दोनों ही दिन भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा.
मेगा ऑक्शन को भारत में क्रिकेट फैन्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर लाइव देख सकेंगे.
साथ ही मोबाइल एवं डेस्कटॉप यूजर्स Jio सिनेमा के जरिए इस ऑक्शन को Free में देख पाएंगे.
मेगा ऑक्शन के लिए 81 प्लेयर्स ऐसे हैं, जिनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है. जबकि 27 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये रखा गया है.
इनके अलावा 1.25, 1 करोड़, 75 लाख, 50 लाख, 40 लाख और 30 लाख रुपये बेस प्राइस वाले प्लेयर्स भी लिस्ट में शामिल हैं.
इस बार नीलामी में ऋषभ पंत, केएल राहुल, मोहम्मद शमी, श्रेयस अय्यर, रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल जैसे बड़े खिलाड़ी उतरेंगे. इन सभी ने भी खुद को 2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस पर लिस्ट किया है.
विदेशी प्लेयर्स की लिस्ट में ग्लेन मैक्सवेल, मिचेल स्टार्क, जोस बटलर, डेविड वॉर्नर, जेम्स एंडरसन, ट्रेंट बोल्ट, फाफ डु प्लेसिस जैसे स्टार शामिल हैं.