14 Apr 2025
Credit: PTI/BCCI/Getty images
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को बड़ी खुशखबरी मिली है.
तेज गेंदबाज मयंक यादव पीठ में खिंचाव की समस्या और पैर के अंगूठे में लगी चोट से उबर चुके हैं.
आजतक को सूत्रों ने बताया कि मयंक यादव 15 अप्रैल (मंगवार) को लखनऊ की टीम से जुड़ सकते हैं.
मयंक यादव को बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (COE) से फिटनेस क्लीयरेंस मिल गया है.
यदि सब कुछ सही रहा तो मयंक 19 अप्रैल (शनिवार) को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में खेलते नजर आ सकते हैं.
6 फीट 1 इंच लंबे मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में अपनी तूफानी गेंदबाजी से सनसनी मचा दी थी. मयंक ने कई बार 150 KMPH का बैरियर क्रॉस किया.
उनकी गेंदबाजी में रफ्तार तो दिखा ही, साथ ही उनकी लेंथ-लाइन भी काफी सटीक रही. इस दौरान मयंक ने आईपीएल 2024 में एक मौके पर 156.7 KMPH की रफ्तार से बॉलिंग की, जो उस आईपीएल सीजन में किसी भारतीय गेंदबाज की सबसे तेज गेंद रही.
मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए चार मैचों में 12.14 की औसत और 6.98 की इकोनॉमी रेट से सात विकेट चटकाए थे. हालांकि मयंक इंजरी के चलते ज्यादा मैच नहीं खेल पाए.
मयंक 7 अप्रैल 2024 को गुजरात टाइटन्स (GT) के खिलाफ मुकाबले में एक ओवर की गेंदबाजी के बाद मैदान से बाहर चले गए. मयंक को तब मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था.
मयंक ने इसके बाद वापसी की और 30 अप्रैल 2024 को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ मुकाबला खेला. लेकिन फिर साइड स्ट्रेन के चलते वो लखनऊ के लिए बाकी मैच नहीं खेल सके.