IPL में कोहली की RCB में हुई इस बैटर की एंट्री, ससुर हैं CBI डायरेक्टर

8 May 2025

Credit: PTI/BCCI/RCB/Getty

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने शानदार प्रदर्शन किया है.

आरसीबी ने अबतक 11 मैच खेलकर 8 में जीत हासिल की है और वो प्लेऑफ में पहुंचने की कगार पर है.

आईपीएल 2025 के बीच ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपनी टीम में बड़ा बदलाव किया है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने बाकी मैचों के लिए अनुभवी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल को अपनी टीम में शामिल किया है.

मयंक ने देवदत्त पडिक्कल की जगह ली है, जो दाईं हैमस्ट्रिंग में चोट के चलते टूर्नामेंट से बाहर हो गए.

34 साल के मयंक अग्रवाल ने अब तक 127 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 2661 रन बनाए हैं. 

उनके नाम आईपीएल में 1 शतक और 13 अर्धशतक दर्ज हैं. मयंक 1 करोड़ रुपये में आरसीबी में शामिल हुए. 

मयंक अग्रवाल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते है. मयंक की वाइफ का नाम आशिता सूद है.

मयंक अग्रवाल और आशिता सूद की शादी जून 2018 में हुई थी. आशिता पेशे से वकील हैं. 

आशिता सूद के पिता यानी मयंक अग्रवाल के ससुर प्रवीण सूद CBI के मौजूदा डायरेक्टर हैं.

प्रवीण सूद को मई 2023 में CBI का निदेशक नियुक्त किया गया था. प्रवीण को हाल ही में 1 साल का सेवा विस्तार मिला है.

मयंक अग्रवाल ने भारत के लिए 21 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले हैं. टेस्ट मैचों में मयंक ने 41.33 की औसत से 1488 रन बनाए हैं. 

मयंक ने टेस्ट क्रिकेट में 4 शतक और छह अर्धशतक जड़े. वनडे इंटरनेशनल में मयंक के नाम पर 17.20 के एवरेज से 86 रन दर्ज हैं.