रोहित शर्मा को क्या हुआ? लखनऊ के खिलाफ मैच से रहे बाहर, जानें वजह

4 Apr 2025

Credit: IPL/BCCI/PTI

आईपीएल 2025 के मैच नंबर-16 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का सामना मुंबई इंडियंस (MI) से हुआ है.

इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका लगा. टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस मैच से बाहर रहे.

रोहित शर्मा को लेकर मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने टॉस के दौरान बड़ा अपडेट दिया.

हार्दिक पंड्या ने बताया कि रोहित शर्मा घुटने में लगी चोट के कारण इस मुकाबले में नहीं खेले हैं.

हार्दिक पंड्या ने ये भी उम्मीद जताई कि जसप्रीत बुमराह जल्द ही मैदान पर वापसी करेंगे.

रोहित शर्मा ने आईपीएल 2025 में अब तक तीन पारियों में 7 की औसत से 21 रन बनाए हैं और वो तीनों पारियों में तेज गेंदबाज का शिकार बने.

देखा जाए तो रोहित ने पिछले पांच आईपीएल सीजन में से सिर्फ एक में 400 रन का आंकड़ा पार किया है, जिसके चलते उन पर सवाल उठ रहे हैं.

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा ने इंडियन प्रीमियर लीग में अब तक 260 मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 6649 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 43 अर्धशतक शामिल रहे.