pant1ITG 1744018314260

ऋषभ पंत ने आवेश खान की मां के छुए पैर... दिल छू लेगा ये VIDEO

AT SVG latest 1

7 Apr 2025

Credit: LSG/BCCI/Getty

RISHABH and Hardik PandyaITG 1743775194593

आईपीएल 2025 में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी कर रहे हैं.

lsg teamITG 1744018310563

पंत की कप्तानी में लखनऊ का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है और उसने चार में दो मुकाबले जीते हैं.

Shardul Thakur LSG PTI04 04 2025 000461BITG 1743834918461

अब लखनऊ अपना अगला मुकाबला 8 अप्रैल (मंगलवार) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से खेलेगी.

avesh and rishabhITG 1744018303246

इस मुकाबले से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है.

rishabh and avesh khan motherITG 1744018315588

इसमें कप्तान ऋषभ पंत अपनी टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान की फैमिली से मुलाकात कर रहे हैं.

rishabh pant and avesh khan motherITG 1744018318392

पंत आवेश के पिता आशिक खान के गले लगते हैं. फिर आवेश की मां शबीहा के पैर छूते हैं.

देखें वीडियो

N2VbpYTsu_c6YZ1kITG-1744018325823

N2VbpYTsu_c6YZ1kITG-1744018325823

avesh khan1ITG 1744018306446

आवेश खान और ऋषभ पंत अंडर-19 के दौर से गहरे दोस्त हैं. दोनों अंडर-19 वर्ल्ड कप 2016 में एक साथ खेले थे. 

pant and aveshITG 1744018312840

फिर भारत की सीनियर टीम के लिए भी ऋषभ पंत और आवेश खान साथ-साथ खेले हैं.

वहीं आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए पंत और आवेश एक साथ खेल चुके हैं.