7 Apr 2025
Credit: LSG/BCCI/Getty
आईपीएल 2025 में विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की कप्तानी कर रहे हैं.
पंत की कप्तानी में लखनऊ का प्रदर्शन मिला-जुला रहा है और उसने चार में दो मुकाबले जीते हैं.
अब लखनऊ अपना अगला मुकाबला 8 अप्रैल (मंगलवार) को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से खेलेगी.
इस मुकाबले से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स की ओर से एक वीडियो शेयर किया गया है.
इसमें कप्तान ऋषभ पंत अपनी टीम के तेज गेंदबाज आवेश खान की फैमिली से मुलाकात कर रहे हैं.
पंत आवेश के पिता आशिक खान के गले लगते हैं. फिर आवेश की मां शबीहा के पैर छूते हैं.
देखें वीडियो
N2VbpYTsu_c6YZ1kITG-1744018325823
N2VbpYTsu_c6YZ1kITG-1744018325823
आवेश खान और ऋषभ पंत अंडर-19 के दौर से गहरे दोस्त हैं. दोनों अंडर-19 वर्ल्ड कप 2016 में एक साथ खेले थे.
फिर भारत की सीनियर टीम के लिए भी ऋषभ पंत और आवेश खान साथ-साथ खेले हैं.
वहीं आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स से पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए पंत और आवेश एक साथ खेल चुके हैं.