kl rahul1

राहुल छोड़ेंगे गोयनका की टीम का साथ... LSG इन 5 खिलाड़ियों को करेगी रिटेन

AT SVG latest 1

28 OCT 2024

Credit: IPL/LSG/Getty

IPL trophy tata

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के लिए तैयारियां जोरों से चल रही हैं. आगामी आईपीएल सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है. 

IPL Auctions

आईपीएल 2025 के लिए मेगा नीलामी इस साल नवंबर के आखिर या दिसंबर के शुरुआत में हो सकती है.

Pant warner IPL 4

मगर उससे पहले सभी 10 फ्रेंचाइजी को रिटेन प्लेयर्स की लिस्ट सौंपनी होगी. इसकी आखिरी तारीख 31 अक्टूबर है.

rahul sanjiv

आईपीएल ऑक्शन से पहले संजीव गोयनका की स्वामित्व वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने रिटेंशन लिस्ट फाइनल कर ली है.

MAYANK YADAV LSG

ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक LSG निकोलस पूरन, मयंक यादव और रवि बिश्नोई को रिटेन करेगी.

ayush badoni2

साथ ही मोहसिन खान और आयुष बदोनी का भी रिटेंशन तय है. बदोनी और मोहसिन अनकैप्ड प्लेयर के तौर पर रिटेन होंगे.

sajiv goenka kl rahul

वहीं कप्तान केएल राहुल के टीम के साथ बरकरार रहने की संभावना नहीं है और वह ऑक्शन में उतरेंगे.

kl rahul and pooran

समझा जाता है कि वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान निकोलस पूरन टॉप रिटेंशन होंगे, उसके बाद मयंक और बिश्नोई होंगे.

mayank yadav fastest ball in cricket 1

संभावित रिटेंशन (लखनऊ सुपर जायंट्स): ₹18 करोड़- निकोलस पूरन ₹14 करोड़- रवि बिश्नोई ₹11 करोड़- मयंक यादव ₹4 करोड़- आयुष बदोनी ₹4 करोड़- मोहसिन खान