8 MAY 2025
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में कोलकाता नाइटराइर्स (KKR) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच 7 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मुकाबला हुआ.
Credit: AP, PTI, Getty, Social media, IPL
इस मुकाबले को चेन्नई ने दो गेंद शेष रहते हुए 2 विकेट से जीता. कोलकाता ने पहले खेलते हुए 179/6 का स्कोर बनाया था.
एक समय चेन्नई के पांच विकेट 5.2 ओवर्स में महज 60 रन पर गिर गए थे.
लेकिन वैभव अरोड़ा द्वारा फेंके गए ओवर (11वां ओवर) में चेन्नई के डेवाल्ड ब्रेविस ने 30 रन कूट दिए. इसी ओवर से मैच चेन्नई के पक्ष में झुक गया.
वैसे 180 रन पहला ऐसा टारगेट है जिसे 60 या उससे कम स्कोर पर पहले पांच विकेट खोने के बाद सफलतापूर्वक हासिल किया गया (CSK का स्कोर 60/5 था).
मैच में चेन्नई के डेवाल्ड ब्रेविस ने रनचेज के दौरान 25 गेंदों पर 52 रनों की पारी खेली. उर्विल पटेल (11 गेंद 31 रन), शिवम दुबे (40 गेंद 45 रन) ने भी रंग जमा दिया.
मैच में विजयी शॉट अंशुल कंबोज के बल्ले से आया, जिन्होंने चौका जड़ा. महेंद्र सिंह धोनी 18 गेंदों पर 17 रन बनाकर नाबाद लौटे.
वैसे चेन्नई की बात की जाए तो वो टूर्नामेंट से एलिमिनेट हो चुके हैं. चेन्नई ने 12 में से महज 3 मुकाबलों में जीत दर्ज की है और 9 में हार मिली है.