KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे का छलका दर्द, बोले- मैं फिर से टीम इंडिया...

2 May 2025

Credit: PTI/Getty/BCCI

अजिंक्य रहाणे काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं.  इस अनुभवी बल्लेबाज ने अपना आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला था.

अजिंक्य रहाणे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की कप्तानी कर रहे हैं.

36 वर्षीय रहाणे ने इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी की उम्मीद नहीं छोड़ी है. अजिंक्य रहाणे ने कहा कि वो फिर से टीम इंडिया की जर्सी पहनना चाहते हैं. टीम से बाहर होने पर रहाणे का दर्द भी छलक पड़ा.

रहाणे ने स्टार स्पोर्ट्स प्रेस रूम पर कहा, 'मैं फिर से भारतीय टीम में जगह बनाना चाहता हूं. मेरी इच्छा, भूख, जज्बा पहले की तरह बरकरार है. मैं अब भी पहले की तरह फिट हूं. मैं एक समय में केवल एक मैच पर ध्यान देना चाहता हूं और अभी मेरा ध्यान IPL पर है. इसके बाद देखेंगे क्या होता है.'

उन्होंने कहा, 'मैं ऐसा व्यक्ति हूं जो कभी हार नहीं मानता. मैं हमेशा मैदान पर अपना बेस्ट देने की कोशिश करता हूं. मैं ग्राउंड पर 100 फीसदी से अधिक देता हूं. यह उन चीजों से जुड़ा है जो मेरे नियंत्रण में है. मैं घरेलू क्रिकेट भी खेल रहा हूं और इस समय मैं वास्तव में अपने क्रिकेट का आनंद ले रहा हूं.'

रहाणे कहते हैं, 'हर सुबह जब मैं उठता हूं तो यही सोचता रहता हूं कि मैं कौन से लक्ष्य हासिल करना चाहता हूं. अपने देश का प्रतिनिधित्व करने से बढ़कर कुछ नहीं है. मैं फिर से टीम इंडिया की जर्सी पहनना चाहता हूं. जब कोई टूर्नामेंट नहीं चल रहा होता है तो मैं एक दिन में दो से तीन सेशन तक अभ्यास करता हूं.'

रहाणे ने कहा, 'खुद को फिट रखना वास्तव में काफी महत्वपूर्ण है. मैं अपने आहार पर भी ध्यान दे रहा हूं. मेरे अंदर भारत की तरफ से अच्छा प्रदर्शन की प्रेरणा पहले की तरह बनी हुई है. सबसे महत्वपूर्ण बात है कि मैं पहले की तरह खेल का पूरा आनंद ले रहा हूं. मैं खेल को लेकर भावुक हूं. मैं अब भी खेल से प्यार करता हूं.'

रहाणे का इंटरनेशनल रिकॉर्ड- • 85 टेस्ट, 5077 रन, 38.46 औसत • 90 वनडे, 2962 रन, 35.26 औसत • 20 टी20, 375 रन, 20.83 औसत