बुमराह की पत्नी ने ट्रोल्स को जमकर लताड़ा, बेटे अंगद का उड़ाया था मजाक

28 APR 2025

Credit: Instagram/Getty/BCCI

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन ने ट्रोल्स की जमकर क्लास लगाई है. 

संजना गणेशन 27 अप्रैल (रविवार) को मुंबई इंडियंस (MI) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के मुकाबले में अपने बेटे अंगद के साथ स्टेडियम में मौजूद थीं. 

कुछ यूजर्स ने अंगद के चेहरे के हाव भाव का मजाक उड़ाया, जिसके बाद संजना का गुस्सा फूट पड़ा. संजना ने कहा कि उनका बेटा अंगद एंटरटेनमेंट का विषय नहीं है.

संजना ने इंस्टास्टोरी पर लिखा, 'हमारा बेटा आपके मनोरंजन का विषय नहीं है. जसप्रीत और मैं अंगद को सोशल मीडिया से दूर रखने के लिए हर संभव प्रयास करते हैं क्योंकि इंटरनेट एक घृणित और घिनौनी जगह है.'

संजना कहती हैं, 'मैं कैमरों से भरे क्रिकेट स्टेडियम में एक बच्चे को लाने के परिणामों को पूरी तरह समझती हूं, लेकिन कृपया समझें कि अंगद और मैं जसप्रीत का समर्थन करने के लिए वहां थे, और कुछ नहीं.'

उन्होंने आगे कहा, 'एक डेढ़ साल के बच्चे को लेकर आघात (Trauma) और अवसाद (Depression) जैसे शब्दों का इस्तेमाल करना इस बारे में बहुत कुछ बताता है कि हम एक समुदाय के रूप में क्या बन रहे हैं. यह वास्तव में बहुत दुखद है.'

संजना कहती हैं, 'आप हमारे बेटे के बारे में कुछ नहीं जानते, हमारे जीवन के बारे में कुछ नहीं जानते और मैं आपसे अनुरोध करती हूं कि आप ऑनलाइन अपनी राय उसी के अनुसार रखें.'

संजना का पोस्ट

बुमराह की वाइफ संजना टीवी प्रेजेंटर हैं. बता दें कि जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की शादी मार्च 2021 में हुई थी. 

बुमराह और संजना के बेटे अंगद का जन्म 4 स‍ितंबर 2023 को हुआ था.