बुमराह ने उड़ाए क्लासेन के स्टम्प... बेटे अंगद का क्यूट रिएक्शन VIRAL

18 Apr 2025

Credit: BCCI/IPL/BCCI

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एक मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 4 विकेट से हरा दिया. 

17 अप्रैल (गुरुवार) को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मैच में MI के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी की.

बुमराह ने 4 ओवर्स के स्पेल में सिर्फ 21 रन खर्च किए और उन्होंने हेनरिक क्लासेन को एक बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड किया.

हेनरिक क्लासेन के पास इस यॉर्कर का कोई जवाब नहीं था. क्लासेन का विकेट काफी अहम रहा क्योंकि वो 37 रन बना चुके थे.

जब क्लासेन का विकेट गिरा, तो जसप्रीत बुमराह के बेटे अंगद ने अपनी मां संजना गणेशन के साथ जश्न मनाया. अंगद का क्यूट रिएक्शन वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो

बुमराह की वाइफ संजना गणेशन भी सुर्खियों में रहती हैं. बुमराह की वाइफ संजना टीवी प्रेजेंटर हैं.

बता दें कि जसप्रीत बुमराह और संजना गणेशन की शादी मार्च 2021 में हुई थी.

बुमराह और संजना के बेटे अंगद का जन्म 4 स‍ितंबर 2023 को हुआ था.