31 May 2025
Credit: PTI/BCCI/Getty
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के एलिमिनेटर मैच में गुजरात टाइटन्स (GT) को मुंबई इंडियंस (MI) के हाथों 20 रनों से हार झेलनी पड़ी.
गुजरात टाइटन्स की ओर से सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने 80 रनों की पारी खेली, लेकिन फिर भी उनकी टीम जीत नहीं पाई.
हालांकि इस साहसिक पारी के दौरान साई सुदर्शन ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.
दरअसल साई सुदर्शन आईपीएल के एक सीजन में 700 रन बनाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए.
साई सुदर्शन ने साथी ओपनर और गुजरात टाइटन्स के कप्तान शुभमन गिल का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
सुदर्शन ने 23 साल और 227 दिन की उम्र में ये उपलब्धि हासिल की है. वहीं शुभमन ने 23 साल और 257 दिन की उम्र में ये कीर्तिमान रचा था.
बता दें कि साई सुदर्शन ने आईपीएल 2025 में 15 मैच खेलकर 759 रन बनाए. वहीं शुभमन ने 2023 के सीजन में 890 बनाए.
सुदर्शन आईपीएल के एक सीजन में 750 या उससे अधिक रन बनाने वाले केवल पांचवें बल्लेबाज हैं.
सुदर्शन ने विराट कोहली (2016 में 973 रन), शुभमन गिल (2023 में 890), जोस बटलर (2022 में 863) और डेविड वॉर्नर (2016 में 848) के स्पेशल क्लब में एंट्री ली.