2 May 2025
Credit: PTI/BCCI/Getty images
IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 के मैच नंबर-51 में गुजरात टाइटन्स (GT) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हुआ है.
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज साई सुदर्शन का जलवा देखने को मिला.
सुदर्शन ने महज 23 गेंदों पर 48 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल रहे. सुदर्शन ने इस दौरान शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 87 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की.
48 रनों की पारी के दौरान सुदर्शन ने आईपीएल में 1500 रन पूरे कर लिए. सुदर्शन IPL में इनिंग्स के हिसाब से सबसे तेज 1500 रन बनाने वाले बैटर हैं. सुदर्शन ने 35वीं पारी में ये मुकाम हासिल किया है.
सुदर्शन ने सचिन तेंदुलकर और ऋतुराज गायकवाड़ को पछाड़ा, जिन्होंने आईपीएल में 1500 रन बनाने के लिए 44 इनिंग्स ली थीं.
यही नहीं साई सुदर्शन ने इस पारी के दौरान टी20 क्रिकेट में अपने 2000 हजार रन भी पूरे कर लिए.
सुदर्शन टी20 क्रिकेट में इनिंग्स के हिसाब से सबसे तेज 2000 हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. सुदर्शन ने अपनी 54वीं टी20 इनिंग्स में ये उपलब्धि हासिल की.
साई सुदर्शन ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 59 पारियां ली थीं.
सबसे कम इनिंग्स में 2 हजार रन (टी20) 53- शॉन मार्श 54- साई सुदर्शन* 58- ब्रैड हॉज/मार्कस ट्रेस्कोथिक/मुहम्मद वसीम 59- सचिन तेंदुलकर/डार्सी शॉर्ट