sai sudharsan vs srhITG 1746198857941

साई सुदर्शन ने IPL में रच दिया इतिहास... सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त

AT SVG latest 1

2 May 2025

Credit: PTI/BCCI/Getty images

shubman gill and pat cumminsITG 1746198861080

IPL (इंडियन प्रीमियर लीग) 2025 के मैच नंबर-51 में गुजरात टाइटन्स (GT) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हुआ है.

sai sudharsan battig during ipl 2025ITG 1746198855571

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आयोजित इस मुकाबले में गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज साई सुदर्शन का जलवा देखने को मिला.

shubman gill and sai sudharsan vs srhITG 1746198863312

सुदर्शन ने महज 23 गेंदों पर 48 रन बनाए, जिसमें 9 चौके शामिल रहे. सुदर्शन ने इस दौरान शुभमन गिल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 87 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की.

SAIITG 1746199176206

48 रनों की पारी के दौरान सुदर्शन ने आईपीएल में 1500 रन पूरे कर लिए. सुदर्शन IPL में इनिंग्स के हिसाब से सबसे तेज 1500 रन बनाने वाले बैटर हैं. सुदर्शन ने 35वीं पारी में ये मुकाम हासिल किया है.

sachin tendulkar in iplITG 1746198852843

सुदर्शन ने सचिन तेंदुलकर और ऋतुराज गायकवाड़ को पछाड़ा, जिन्होंने आईपीएल में 1500 रन बनाने के लिए 44 इनिंग्स ली थीं.

sai sudharsan1ITG 1746199174797

यही नहीं साई सुदर्शन ने इस पारी के दौरान टी20 क्रिकेट में अपने 2000 हजार रन भी पूरे कर लिए.

sai sudharsan during ipl 2025ITG 1746199362331

सुदर्शन टी20 क्रिकेट में इनिंग्स के हिसाब से सबसे तेज 2000 हजार रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. सुदर्शन ने अपनी 54वीं टी20 इनिंग्स में ये उपलब्धि हासिल की.

sachin tendulkar in ipl 1ITG 1746198851451

साई सुदर्शन ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 59 पारियां ली थीं.

shaun marsh1ITG 1746199424620

सबसे कम इनिंग्स में 2 हजार रन (टी20) 53- शॉन मार्श 54- साई सुदर्शन* 58- ब्रैड हॉज/मार्कस ट्रेस्कोथिक/मुहम्मद वसीम 59- सचिन तेंदुलकर/डार्सी शॉर्ट