गंभीर की गद्दी पर बैठेगा धोनी की CSK का ख‍िलाड़ी, शाहरुख ने दी जिम्मेदारी

27 SEP 2024 

Credit: PTI, Getty, AP 

ड्वेन ब्रावो क्रिकेट के हर फॉर्मेट से रिटायरमेंट के बाद आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स की मेंटरश‍िप करते हुए द‍िखेंगे. 

यानी वह शाहरुख खान के माल‍िकाना हक  वाली कोलकाता की टीम में गौतम गंभीर की जगह लेंगे, जो आईपीएल 2024 में इस टीम के मेंटर थे. 

 ब्रावो ने हाल ही में सीपीएल के दौरान केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर से मुलाकात की थी. 

इसके बाद उन्होंने एक लंबी अवध‍ि के कॉन्ट्रैक्ट पर सहमति जताई है. केकेआर के अलावा वह टी20 लीग में नाइट राइडर्स लेबल के तहत सभी फ्रेंचाइजी के प्रभारी होंगे. 

इनमें ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (सीपीएल), लॉस एंजिल्स नाइट राइडर्स (एमएलसी) और अबु धाबी नाइट राइडर्स (आईएलटी20) जैसी टीमें शामिल हैं.

मैसूर ने एक बयान में कहा- डीजे ब्रावो का हमारे साथ जुड़ना शानदार है, उनके  अनुभव और ज्ञान से हमारी फ्रेंचाइजी और खिलाड़ियों को बहुत फायदा पहुंचेगा. 

केकेआर में ब्रावो के पास हेड कोच के रूप में चंद्रकांत पंडित और गेंदबाजी कोच के रूप में भरत अरुण होंगे. 

ध्यान रहे ब्रावो ने लंबा अर्सा महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में न‍िभाया है. 

2006 से लेकर 2024 के बीच ब्रावो ने अपने टी20 क्रिकेट कर‍ियर के दौरान उन्होंने 582 मुकाबले खेले. इसमें उनके 631 विकेट हैं. जो टी20 इत‍िहास में सबसे ज्यादा हैं. अब वह सभी फॉर्मेट से अल‍व‍िदा कह चुके हैं. 

अगले महीने 41 साल के होने वाले ब्रावो ने पहले 2021 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहा था. वह प‍िछले साल आईपीएल से दूर हो गए थे. 

अपने 18 साल के टी20 करियर में ब्रावो ने टी20 क्रिकेट में आईपीएल, पीएसएल और बिग बैश में खिताब जीते, साथ ही वेस्टइंडीज के साथ दो बार वर्ल्ड चैंपियन बने.