'ये मेरा ग्राउंड है...', कोहली ने जीत के बाद केएल राहुल को चिढ़ाया, VIDEO

28 Apr 2025

Credit: PTI/Getty/BCCI/X

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपनी सातवीं जीत हासिल की.

27 अप्रैल (रविवार) को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 6 विकेट से हराया.

आरसीबी की जीत के बाद विराट कोहली ने 'ये मेरा ग्राउंड है' जश्न के साथ दिल्ली कैपिटल्स के स्टार प्लेयर केएल राहुल की नकल उतारी.

देखें वीडियो

केएल राहुल ने 10 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आरसीबी के खिलाफ जीत के बाद यून‍िक सेल‍िब्रेशन किया. तब ऐसा लगा था कि मानो वो बल्ले से खूंटा गाड़ रहे हों.

देखें वीडियो

तब केएल राहुल जैसे ही अपनी पारी खत्म कर मैदान से वापस आ रहे थे तो उन्होंने कप्तान अक्षर पटेल से कहा था- मेरा ग्राउंड है ये... 

अब विराट कोहली ने केएल राहुल को याद दिलाया कि यदि वो आपका होमग्राउंड था, तो ये मेरा होमग्राउंड है.

विराट कोहली भले ही आरसीबी के ल‍िए खेल रहे हों, लेकिन दिल्ली का अरुण जेटल स्टेडियम उनका होमग्राउंड है. वहीं बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम केएल राहुल का होमग्राउंड है.