करुण नायर से भिड़ बैठे बुमराह... हुई कहासुनी, रोहित का रिएक्शन VIRAL

14 APR 2025

Credit: BCCI/PTI/X

आईपीएल 2025 के 29वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 12 रनों से हरा दिया.

इस मुकाबले में करुण नायर ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार 89 रन बनाए. हालांकि उनकी इनिंग्स काम नहीं आई.

करुण नायर की इस मैच के दौरान जसप्रीत बुमराह से भिड़ंत हो गई. यह वाकया दिल्ली की पारी के छठे ओवर के बाद हुआ.

बुमराह के उस ओवर में करुण नायर ने 18 रन बनाए थे. छठे ओवर की आखिरी गेंद पर करुण ने दो रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन रन लेने के दौरान करुण मुंबई इंडियंस के इस गेंदबाज से टकरा गए.

हालांकि नायर ने टक्कर के तुरंत बाद हाथ उठाकर माफी मांगी, लेकिन यह बुमराह को शांत करने के लिए पर्याप्त नहीं था.

जसप्रीत बुमराह ने स्ट्रेटेजिक टाइम-आउट के दौरान करुण नायर को कुछ शब्द कहे. इसके बाद करुण ने मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या को पूरी स्थिति समझाने की कोशिश की.

रोहित शर्मा भी पास ही खड़े थे, जो इशारों में करुण नायर से मजाक करते दिखे. रोहित शर्मा का रिएक्शन वायरल हो रहा है.

देखें वीडियो