'वो ऑक्शन को कंट्रोल नहीं करते...', कप्तान धोनी के सपोर्ट में उतरे सुरेश रैना

26 APR 2025

Credit: PTI/Getty images/BCCI

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वो 9 में से 7 मुकाबले गंवा चुकी है.

लगातार मिल रही हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कोच और खिलाड़ियों पर सवाल खड़े हो रहे हैं.

अब CSK के कप्तान एमएस धोनी के जिगरी दोस्त और पूर्व टीममेट सुरेश रैना ने बड़ा बयान दिया है. 

रैना ने कहा कि आम धारणा यह है कि CSK में सभी महत्वपूर्ण निर्णय एमएस धोनी लेते हैं, जो गलत है. 

रैना ने कहा कि धोनी पर्दे के पीछे लिए जाने वाले फैसलों में शामिल नहीं होते, खासकर ऑक्शन के मामले में. धोनी ऑक्शन को कंट्रोल नहीं करते हैं.

रैना ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, 'काशी सर (काशी विश्वनाथन) लगभग 30-40 वर्षों से मैनेजमेंट संभाल रहे हैं. रूपा मैडम क्रिकेट प्रशासन का मैनेजमेंट कर रही हैं, जिसमें खिलाड़ियों को खरीदना और कोर ग्रुप रिटेन करना शामिल है. सभी जानते हैं कि इस बार खिलाड़ियों का चयन ठीक से नहीं किया गया.'

रैना ने कहा, 'वे हमेशा कहते हैं कि धोनी अंतिम निर्णय लेते हैं. ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी किसी नीलामी में भाग नहीं लिया. मैं कभी भी उन चर्चाओं का हिस्सा नहीं रहा. मैं हमेशा उनके बारे में बात करता था जिन्हें रिटेन किया जाता था. धोनी केवल कुछ खिलाड़ियों को रिटेन करने की सिफारिश कर सकते हैं.'

रैना ने बताया, 'धोनी अपने प्रशंसकों के लिए खेल रहे हैं. 43 साल की उम्र में वह विकेटकीपिंग कर रहे हैं, कप्तानी कर रहे हैं, पूरी टीम को अपने कंधों पर उठा रहे हैं. लेकिन बाकी दस खिलाड़ी क्या कर रहे हैं?'