43 साल के धोनी ने उड़ाए सूर्या के होश... चीते की रफ्तार से बनाया शिकार

24 Mar 2025

IPL 2025 में रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच एमए चिदंबरम स्टेडियम में मैच खेला गया.

Photo: Getty, AFP, PTI, AP, Social Media

मैच में चेन्नई टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. जवाब में मुंबई टीम ने 9 विकेट गंवाकर 155 रन बनाए.

इसी पारी के दौरान मुंबई के सूर्यकुमार यादव अच्छी लय में दिख रहे थे, लेकिन 43 साल के महेंद्र सिंह धोनी ने धांसू अंदाज में उन्हें शिकार बनाया.

सूर्या 26 रनों पर खेल रहे थे. तभी पारी का 11वां ओवर कलाई के स्पिनर नूर अहमद ने किया. सूर्या ओवर की तीसरी बॉल खेलने में चूक गए और बॉल सीधे धोनी के पास गई.

तब सूर्या क्रीज से बाहर थे. इसी बीच धोनी ने बॉल हाथ में आते ही तुरंत स्टम्प आउट किया. सूर्या संभल भी नहीं सके थे और देखा कि धोनी स्टम्प उड़ा चुके थे.

धोनी ने एक सेकंड के अंदर 12वें मिलीसेंकड में यह स्टम्प आउट किया. 43 की उम्र में माही ने सूर्या को चित किया और चीते की रफ्तार से शिकार बनाया.

वीडियो...

मैच में चेन्नई ने 6 विकेट गंवाकर 158 रन बनाकर मैच जीत लिया. ऋतुराज गायकवाड़ (53) और रचिन रवींद्र (65*) ने शानदार अंदाज में फिफ्टी लगाई.