धोनी ने मैदान पर उतरते ही रचा इतिहास... IPL में ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

11 Apr 2025

Credit: PTI/Getty/BCCI

आईपीएल 2025 के मैच नंबर-25 में 11 अप्रैल (शुक्रवार) को चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टक्कर हुई है.

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आयोजित इस मुकाबले में पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी की है.

महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस के लिए मैदान पर उतरने के साथ ही एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की.

धोनी आईपीएल इतिहास में किसी टीम की कप्तानी करने वाले पहले 'अनकैप्ड' प्लेयर बन गए हैं.

धोनी तकनीकी रूप से 'अनकैप्ड' नहीं हैं. हालांकि आईपीएल के नए नियमों के अनुसार वे 'अनकैप्ड' खिलाड़ी बन चुके हैं.

BCCI ने मेगा नीलामी से पहले फैसला लिया था कि जिस खिलाड़ी ने पिछले 5 सालों से इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला है, उसे 'अनकैप्ड' माना जाएगा.

ऐसे में धोनी इसी कैटेगरी के तहत आते हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने महेंद्र सिंह धोनी को 'अनकैप्ड' प्लेयर के तौर पर 4 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.

धोनी ने भारत के लिए अपना आखिरी मुकाबला 2019 के विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.

आईपीएल 2025 में धोनी की तरह संदीप शर्मा और मोहित शर्मा भी क्रमश: राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए 'अनकैप्ड' प्लेयर के रूप में खेल रहे हैं.

धोनी आईपीएल के इतिहास के सबसे बुजुर्ग कप्तान भी हैं. धोनी ने 43 साल और 278 दिन में सीएसके की कप्तानी की है. धोनी ने इस मामले में अपना ही रिकॉर्ड बेहतर किया है.

बता दें कि ऋतुराज गायकवाड़ दाईं कोहनी में फ्रैक्चर के चलते आईपीएल 2025 से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स ने धोनी को फिर से कप्तान बनाया.