23 May 2024
इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे लॉयल फैन्स रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कहे जाते हैं.
Credit: Getty, IPL, BCCI
RCB भले ही आज तक आईपीएल की ट्रॉफी ना जीत पाई हो, लेकिन उनका फैनबेस बहुत मजबूत है.
इन दिनों प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है, इसी बीच एक RCB फैन का यहां बेहद अनोखा अंदाज दिखा.
दरअसल, इस फैन ने महाकुंभ में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीशर्ट को डुबकी लगवाई.
दावा किया जा रहा है कि फैन ने RCB की टीशर्ट को प्रयागराज में गंगास्नान करवाया.
देखें वीडियो
RCB की टीम तीन बार (2016, 2011, 2009) आईपीएल के फाइनल में पहुंची है, जो उसका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.
वहीं प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन 26 फरवरी तक होना है, इसमें करोड़ों श्रद्धालू देश-विदेश से पहुंच रहे हैं.