1 May 2025
Credit: PTI/Getty/BCCI
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में पंजाब किंग्स (PBKS) का अबतक का प्रदर्शन शानदार रहा है.
प्रीति जिंटा की मालिकाना हक वाली पंजाब किंग्स ने 10 में से 6 मैच जीते हैं और वो 13 अंकों के साथ अंकतालिका में दूसरे नंबर पर है.
आईपीएल के बीच ही पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है. ग्लेन मैक्सवेल उंगली में फ्रैक्चर होने के कारण बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं.
मैक्सवेल को यह चोट कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ पंजाब किंग्स के पिछले मैच में लगी थी, जिसमें वे 7 रन पर आउट हो गए थे.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मैच में उनकी जगह सूर्यांश शेडगे को शामिल किया गया, जिसमें पंजाब किंग्स ने चार विकेट से जीत दर्ज की.
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मैक्सवेल का प्रदर्शन आईपीएल 2025 में बल्ले से अच्छा नहीं रहा.
मैक्सवेल ने 6 पारियों में 8.00 के एवरेज से 48 रन बनाए थे. इस दौरान मैक्सवेल का स्ट्राइक रेट 97.95 रहा.
हालांकि मैक्सवेल गेंद से जरूर उपयोगी साबित हुए और 6 पारियों में 19.5 की स्ट्राइक-रेट से चार विकेट झटके.
मैक्सवेल 4.2 करोड़ की कीमत में पंजाब किंग्स के साथ जुड़े थे. वो पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का पार्ट थे.