16 May 2025
Credit: PTI/BCCI/Getty Images
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को 1 हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था.
अब दोनों के बीच सीजफायर हो चुका है. ऐसे में BCCI ने टूर्नामेंट के बाकी मैच 17 मई से कराने का फैसला लिया है. इसका फाइनल पहले से तय 25 मई की जगह 3 जून को खेला जाएगा.
IPL के रीस्टार्ट होने से पहले दिल्ली कैपटिल्स को बड़ा झटका लगा है. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने बाकी मैचों के लिए कथित तौर पर भारत लौटने का फैसला नहीं किया है.
'ऑस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस' के अनुसार स्टार्क ने फ्रेंचाइजी को बताया है कि वह टीम में शामिल नहीं हो सकेंगे. स्टार्क को दिल्ली ने 11.75 करोड़ रुपये में अपनी टीम से जोड़ा था.
स्टार्क इस सत्र में अपनी टीम के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 11 मैचों में 26.14 की औसत से 14 विकेट लिए हैं.
प्लेऑफ में जगह पक्की करने के लिए संघर्ष कर रही दिल्ली की टीम को आगामी मैचों में निश्चित तौर पर उनकी कमी महसूस होगी.
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस लीग में वापस आएंगे या नहीं इस बात की पुष्टि अभी नहीं हुई है.
दूसरी ओर ट्रिस्टन स्टब्स ने कहा है कि वह टीम में सिर्फ लीग चरण के मैचों के लिए शामिल होंगे. वह इसके बाद विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) फाइनल के लिए रवाना हो जाएंगे.
दिल्ली कैपिटल्स ने भारत नहीं लौटने का फैसला करने वाले जेक फ्रेजर-मैकगर्क की जगह मुस्ताफिजुर रहमान करार किया है.
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की भागीदारी पर हालांकि संदेह बना हुआ है क्योंकि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने कहा है कि उनसे इस क्रिकेटर के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए संपर्क नहीं किया गया है.