बांग्लादेशी क्रिकेटर की लगी लॉटरी... प्लेऑफ से पहले इस IPL टीम में एंट्री

14 May 2025

Credit: Getty Images/BCCI

भारत-पाकिस्तान तनाव के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था.

अब दोनों देशों के बीच सीजफायर हो चुका है. ऐसे में IPL 2025 के बाकी मुकाबले 17 मई से खेले जाएंगे.

आईपीएल के बीच सीजन में ही दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम में बड़ा फेरबदल हुआ है.

दिल्ली कैपिटल्स ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क की जगह बांग्लादेशी गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को बाकी मैचों के लिए अपनी टीम से जोड़ा है.

जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने व्यक्तिगत कारणों से आईपीएल 2025 के बाकी मैचों से हटने का विकल्प चुना है.

मुस्ताफिजुर रहमान ने अब तक 57 आईपीएल मैच खेले हैं और उनके नाम पर 61 विकेट दर्ज हैं.

मुस्ताफिजुर ने बांग्लादेश के लिए 106 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 132 विकेट लिए हैं.

बाएं हाथ के मध्यम तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान 6 करोड़ रुपये में दिल्ली की टीम से जुड़े हैं.

आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में बांग्लादेश के एक भी खिलाड़ी नहीं बिके थे. अब मुस्ताफिजुर की लॉटरी लग गई है.