23 Mar 2025
Credit: Getty/BCCI/X
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर डेविड वॉर्नर एयर इंडिया की सर्विस से बिल्कुल खुश नहीं हैं.
वॉर्नर ने कहा कि उन्हें ऐसे विमान में बिठाया गया, जिसमें कोई पायलट नहीं था. इसके कारण उन्हें घंटों इंतजार करना पड़ा.
वॉर्नर ने X पर लिखा, 'हम बिना पायलट वाले विमान में सवार हुए और घंटों तक विमान में इंतजार किया. आप यात्रियों को क्यों सवार करेंगे, यह जानते हुए कि आपके पास उड़ान के लिए कोई पायलट नहीं है?'
वॉर्नर का पोस्ट
एयर इंडिया ने पूरे मामले पर सफाई दी. एयर इंडिया ने कहा कि बेंगलुरु में मौसम खराब होने की वजह से कई उड़ानों को दूसरी जगह भेजा गया और सभी एयरलाइंस की उड़ानों में विलंब हुआ.
एयरलाइन कंपनी की ओर से कहा गया, 'आपकी उड़ान का संचालन करने वाला चालक दल इन व्यवधानों से प्रभावित पहले के 'असाइनमेंट' पर रुका हुआ था, जिसके कारण प्रस्थान में देरी हुई.'
एयर इंडिया का पोस्ट
क्रिकेटर डेविड वॉर्नर आईपीएल 2025 का हिस्सा नहीं है. वॉर्नर आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी में अनसोल्ड रहे थे.
वॉर्नर अब फिल्मों में कदम रखने जा रहे हैं. वॉर्नर तेलुगू एक्शन फिल्म 'रॉबिनहुड' में स्पेशल कैमियो करते दिखेंगे. इसका ट्रेलर 23 मार्च को आना है.