4 Nov 2024
Getty, PTI, AFP, BCCI, AP
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की सभी 10 फ्रेंचाइजी ने अपने रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट रिलीज कर दी है. अब फैन्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है.
बता दें कि IPL 2025 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन होना है. इसकी संभावित तारीख और उसका वेन्यू सामने आया है. ऐसे में फैन्स काफी उत्साहित दिख रहे हैं.
इस बार मेगा ऑक्शन होना है, जो दो दिन चलेगा. यह नीलामी 24 और 25 नवंबर को होना तय माना जा रहा है. यह ऑक्शन सऊदी अरब के रियाद शहर में हो सकता है.
दरअसल, भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच 22 से 26 नवंबर तक होना है. इस कारण ऑक्शन का शेड्यूल तय करने में काफी परेशानियां आई हैं.
बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज और IPL दोनों के ब्रॉडकास्टिंग राइट्स डिज्नी स्टार के पास हैं. ऐसे में ब्रॉडकास्टर नहीं चाहते हैं कि दोनों की तारीख मेल खाए और नुकसान हो.
शुक्र है कि भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट सुबह 7.50 बजे से शुरू होगा. ऐसे में नीलामी शाम को हो सकती है. इस तरह दोनों के समय में टकराव भी नहीं होगा.
इस बार नीलामी में केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, जोस बटलर और मार्कस स्टोइनिस जैसे बड़े प्लेयर शामिल होंगे.