IPL नीलामी में पति को नहीं खरीदने पर भड़कीं साची... शाहरुख की टीम पर निकाला गुस्सा

26 Nov 2024

Getty, PTI, AFP, BCCI, Social Media

IPL 2025 मेगा ऑक्शन सोमवार (25 नवंबर) को सऊदी अरब के जेद्दा में खत्म हुआ. इस दौरान 10 टीमों ने 639.15 करोड़ रुपये में कुल 182 खिलाड़ी खरीदे.

शाहरुख खान की मालिकाना हक वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम ने ऑक्शन में कई धाकड़ खिलाड़ी खरीदे. मगर नीतीश राणा समेत कई प्लेयर्स को गंवा भी दिया है.

KKR ने नीलामी में नीतीश राणा को खरीदने के लिए कोशिश तक नहीं की. इस बात से नीतीश की पत्नी साची मारवाह नाराज दिखीं और जमकर गुस्सा भी निकाला.

नीतीश राणा की पत्नी साची ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की. इसमें KKR नाम लिए बगैर लिखा, 'वफादारी महंगी है, इसे हर कोई संभाल नहीं सकता है.' 

दरअसल, नीतीश राणा पिछले 7 सालों से केकेआर टीम से खेल रहे थे. इस बार फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिटेन नहीं किया. साथ ही ऑक्शन में भी नहीं खरीदा था.

इस कारण साची ज्यादा नाराज नजर आईं. नीतीश राणा इस बार 1.50 करोड़ रुपये की बेस प्राइस के साथ नीलामी में उतरे थे. उन पर चेन्नई सुपर किंग्स ने भी दांव लगाया.

मगर आखिर में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने 4.20 करोड़ रुपये की बोली लगाकर नीतीश को खरीद लिया. अब नीतीश अगले सीजन में संजू सैमसन की कप्तानी में खेलते दिखेंगे.