5 May 2025
Credit: PTI/BCCI/Getty images
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है.
सनराइजर्स हैदराबाद ने 10 में से सिर्फ 3 मुकाबले जीते हैं और उसका प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल है.
अब आईपीएल के बीच सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में एक फेरबदल किया है.
ऑलराउंडर हर्ष दुबे सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हुए हैं. हर्ष दुबे ने स्मरण रविचंद्रन की जगह ली है.
बता दें कि स्मरण रविचंद्रन को इंजर्ड एडम जाम्पा की जगह टीम में एंट्री मिली थी, लेकिन स्मरण भी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए.
हर्ष दुबे घरेलू क्रिकेट में विदर्भ के लिए खेलते हैं. दुबे ने 16 टी20, 20 लिस्ट-ए और 18 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं.
इस दौरान हर्ष दुबे ने 127 विकेट चटकाने के अलावा 941 रन बनाए हैं. दुबे 30 लाख रुपये में SRH में शामिल हुए हैं.
बता दें कि हर्ष दुबे रणजी ट्रॉफी के एक सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
हर्ष ने पिछले रणजी सीजन में 10 मैच खेलकर 69 विकेट चटकाए और विदर्भ को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई.
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद की CEO काव्या मारन हैं. काव्या सनराइजर्स हैदराबाद का कई मौकों पर सपोर्ट करने जाती हैं.