2 DEC 2024
Credit: Getty/IPL
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ.
मेगाा ऑक्शन के बाद अब सभी 10 टीमें आगामी सीजन की तैयारियों में जुटी हैं. आईपीएल 2025 की शुरुआत 14 मार्च को होनी है.
श्रेयस अय्यर के जाने के बाद शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स को नए कप्तान की तलाश है.
TOI की रिपोर्ट के मुताबिक अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे केकेआर के कप्तान बन सकते हैं.
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि KKR ने रहाणे को सिर्फ इसलिए खरीदा क्योंकि वह कप्तानी के लिए एक शानदार विकल्प हैं.
बता दें कि वेंकटेश अय्यर के अगले कप्तान बनने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन अब वो रेस में शायद पिछड़ गए हैं.
वेंकटेश अय्यर को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा था. वो KKR के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
रहाणे को आईपीएल 2025 की नीलामी से पहले चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रिलीज कर दिया था. फिर उन्हें केकेआर ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा.
रहाणे ने अपने पूरे करियर में विभिन्न टीमों की कप्तानी की है. वह आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के भी कप्तान रह चुके हैं.
साल 2020-21 में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीती थी.