18 Apr 2025
Credit: IPL/BCCI/Instagram
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के 4 सपोर्ट स्टाफ को बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
इनमें असिस्टेंट कोच अभिषेक नायर, फील्डिंग कोच टी. दिलीप, स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच सोहम देसाई और एक मसाजर शामिल हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक सितांशु कोटक को बैटिंग कोच के रूप में भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ में शामिल किए जाने के बाद से ही नायर को हटाने की योजना थी.
अभिषेक नायर को हटाए जाने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की.
वरुण चक्रवर्ती इसमें अभिषेक नायर के साथ दिख रहे हैं. वरुण ने कोलकाता नाइट राइडर्स की जर्सी भी पहन रखी है.
इस पोस्ट के बाद ये अटकलें लग रही हैं कि अभिषेक नायर फिर से आईपीएल में केकेआर के साथ जुड़ सकते हैं. हालांकि इसे लेकर फ्रेंचाइजी ने अब तक कोई बयान जारी नहीं किया है.
अभिषेक नायर ने आईपीएल 2024 के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में गौतम गंभीर के साथ काम किया था.
आईपीएल 2024 में नायर केकेआर के असिस्टेंट कोच थे. वहीं गंभीर ने मेंटर की जिम्मेदारी निभाई थी.
अभिषेक नायर को भारत के लिए सिर्फ 3 वनडे मैचों में भाग लेने का मौका मिला. हालांकि नायर बतौर कोच काफी सफल रहे हैं.