12 Apr 2025
Credit: BCCI/PTI/Rajasthan Royals
14 साल के वैभव सूर्यवंशी आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स (RR) का पार्ट हैं.
वैभव को अब तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है. लेकिन वो नेट्स में जमकर अभ्यास कर रहे हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 13 अप्रैल को होने वाले मैच से पहले वैभव ने नेट्स में तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर का सामना किया.
जोफ्रा आर्चर की तूफानी रफ्तार से वैभव सूर्यवंशी भी बिल्कुल नहीं घबराए. उन्होंने आर्चर के खिलाफ कट, पुल और अन्य शॉट लगाए.
इस दौरान जोफ्रा आर्चर बाएं हाथ के बल्लेबाज वैभव को सिर्फ एक बार मात दे पाए.
देखें वीडियो
बिहार के समस्तीपुर जिले से ताल्लुक रखने वाले वैभव सूर्यवंशी को रॉयल्स ने एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा और वह आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट पाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए.
वैभव सूर्यवंशी को लेकर टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ भी पॉजिटिव सोच रख रहे हैं. उनको वैभव से काफी उम्मीदें हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग में सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी प्रयास रे बर्मन रहे हैं.
प्रयास ने 31 मार्च 2019 को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ डेब्यू किया. उस मैच को खेलते हुए तब बर्मन की उम्र 16 साल और 157 दिन थी.
यानी वैभव को आईपीएल के मौजूदा सीजन में डेब्यू करने का मौका मिला तो वह प्रयास रे बर्मन का रिकॉर्ड तोड़ देंगे.