चहल करेंगे IPL में ओपनिंग, बटलर लेग स्पिन... चर्चा में ये VIDEO

17 Mar 2024

Credit: RR/Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन 22 मार्च से शुरू हो रहा है. आईपीएल 2024 के लिए स्टार खिलाड़ी प्रैक्टिस में जुट चुके हैं.

लेग-स्पिनर युजवेंद्र चहल भी राजस्थान रॉयल्स (RR) के कैम्प से जुड़ चुके हैं. चहल का एक दिलचस्प वीडियो चर्चा में है.

इसमें चहल कहते हैं, 'जोस भाई मैं नया ओपनर हूं. जोस बटलर ने 863 रन बनाए थे. मैं सिर्फ एक हजार रन बनाऊंगा.'

चहल कहते हैं कि जोस बटलर अब इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में खेलेंगे और लेग-स्पिन बॉलिंग करेंगे.

आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ खेलेगी.

चहल ने आईपीएल 2023 में राजस्थान रॉयल्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए 14 मैचों में 21 विकेट लिए थे.

चहल का इंटरनेशनल कर‍ियर 72 वनडे मैच, 121 विकेट 80 टी20 मैच, 96 विकेट