IPL से पहले केएल राहुल की टीम को बड़ा झटका, इस दिग्गज ने छोड़ा साथ

1 JAN 2024

Credit: Getty/BCCI/Social Media

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को बड़ा झटका लगा है.

असिस्टेंट कोच विजय दहिया ने लखनऊ सुपर जायंट्स का साथ छोड़ दिया है. दहिया साल 2022 के आईपीएल सीजन से इस टीम का पार्ट थे.

एलएसजी द्वारा ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज जस्टिन लेंगर को हेड कोच नियुक्त करने के कुछ महीने बाद दहिया ने ये फैसला लिया. 

एलएसजी ने हेड कोच एंडी फ्लावर के अनुबंध को बढ़ाया नहीं था. फ्लावर का कार्यकाल आईपीएल 2023 सीजन के बाद समाप्त हो गया था.

विजय दहिया की गौतम गंभीर के साथ अच्छी दोस्ती रही है, जो पिछले दो सीजन में एलएसजी के मेंटर थे.

50 वर्षीय विजय दहिया ने 2000-01 के दौरान भारत के लिए दो टेस्ट और 19 वनडे मुकाबले खेले. विजय दहिया काफी अनुभवी कोच हैं.

वह उत्तर प्रदेश टीम के कोच की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. दहिया कोलकाता नाइट राइडर्स के भी सहायक कोच रह चुके हैं. साथ ही वह दिल्ली कैपिटल्स को भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं.