24 May 2024
Credit: Insta/komalsharma_20
IPL में हमेशा ही कैमरे में कुछ ऐसे चेहरे कैमरे में कैद हो जाते हैं, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं.
कई IPL मिस्ट्री गर्ल भी हैं, जिनके बारे में फैन्स जानने को आतुर रहते हैं. ऐसी ही एक मिस्ट्री गर्ल है, जो अभिषेक शर्मा के साथ दिखती है.
अभिषेक सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) टीम के स्टार ओपनर हैं. उन्हें स्टैंड में बैठकर चीयर करने वाली मिस्ट्री गर्ल कोमल शर्मा हैं.
कोमल इस स्टार बल्लेबाज की बहन हैं. वो अभिषेक को चीयर करने हर मैच में पहुंचती हैं और अपने फोटो-वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं.
वीडियो...
जब से कोमल को IPL 2024 मैच के दौरान कैमरे पर देखा गया है, तब से वह सोशल मीडिया पर भी छा गई हैं और उनकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं
बता दें कि 30 साल की कोमल शर्मा पंजाब की रहने वाली हैं और पेशे से क्वालिफाइड डॉक्टर हैं. उनके पास फिजियोथेरेपी की डिग्री है.