6 APR 2024
Credit: IPL,Getty, JIO, PTI, BCCI
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का मैच नंबर 18 हैदराबाद में 5 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया.
इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपरकिंग्स को छह विकेट से हराया. इसके साथ ही हैदराबाद ने 4 मैचों में दूसरी जीत दर्ज की.
बहरहाल, इस मैच के हीरो हैदराबाद के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा रहे, जिन्होंने 12 गेंदों पर 37 रन जड़कर मैच का रुख बदल दिया. वह 'प्लेयर ऑफ द मैच' रहे.
अभिषेक ने चेन्नई के मुकेश चौधरी के ओवर में (4,6,6nb,6,4) 27 रन बनाए बनाए, इस एक ओवर से पूरा मैच ही पलट गया.
वहीं इस मैच में जैसे ही सनराइजर्स हैदराबाद ने जीत दर्ज की, टीम की मालकिन काव्या मारन खुशी से उछल पड़ीं, उनकी स्माइल देखने लायक थी.
आईपीएल के 2023 सीजन में सनराइजर्स का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था, तब यह टीम सबसे निचले पायदान पर रही थी. पिछले सीजन में काव्या की टीम 14 में से केवल 4 मैच ही जीत पाई थी.
इस वजह से काव्या अपने प्रदर्शन से कई बार निराश भी दिखी थीं, कई मौकों पर उनको ट्रोल भी किया गया था.
लेकिन इस बार काव्या की टीम का प्रदर्शन नवनियुक्त कप्तान पैट कमिंस की कप्तानी में संतोषजनक है, जिन्हें उन्होंने 20.50 करोड़ रुपए में खरीदा.
इस सीजन में काव्या की टीम ने मुबई के खिलाफ 27 मार्च 2024 को हुए मुकाबले में आईपीएल इतिहास का सबसे ज्यादा स्कोर 277 बनाया था. वहीं अभिषेक शर्मा इस बार शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं, जो उनके लिए राहत की बात है.