इस क्रिकेटर ने पूरा किया अपना वादा, IPL से पहले रामलला के किए दर्शन

21 Mar 2024

Credit: Instagram/Star Sports/PTI/Getty

इंडियन प्रीमयर लीग (IPL) के 17वें सीजन की शुरुआत 22 मार्च से हो रही है. इसका ओपन‍िंग मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच होगा. 

आईपीएल से पहले साउथ अफ्रीका के स्टार क्रिकेटर केशव महाराज अयोध्या पहुंचे, जहां केशव ने रामलला के दर्शन किए.

केशव महाराज ने इससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं. केशव महाराज ने कैप्शन में लिखा, 'जय श्री राम.'

केशव महाराज रामभक्त हैं और वो अपने बैट पर ऊं लिखकर खेलते हैं. अपनी पोस्ट में भी कई बार केशव जय श्री राम लिखते हैं.

केशव SA20 लीग के कारण प्राण प्रतिष्ठा में शामिल नहीं हो पाए थे, लेकिन उन्होंने ये वादा किया था कि वो कभी अयोध्या जरूर आएंगे. 

अब उन्होंने ये वादा पूरा किया. केशव लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का आधिकारिक तौर पर का हिस्सा नहीं हैं, लेकिन नेट्स पर वह एलएसजी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस करेंगे.

केशव महाराज आईपीएल 2024 के लिए हुई नीलामी में अनसोल्ड रहे थे. केशव महाराजा का बेस प्राइस 50 लाख रुपये था.

लखनऊ सुपर जायंट्स अपना ओपन‍िंग मुकाबला 24 मार्च को राजस्थान रॉयल्स (RR) के ख‍िलाफ खेलेगी.