ऋषभ पंत के लिए ये नियम बनेगा वरदान... IPL में मचा सकेंगे कोहराम

11 DEC 2023

Credit: Getty/Social Media

टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत लगभग एक साल से क्रिकेटिंग एक्शन से दूर हैं.

ऋषभ पंत पिछले साल दिसंबर के महीने में कार एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

पंत अब आईपीएल के जरिए प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी की तैयारी कर रहे हैं. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के निदेशक सौरव गांगुली ने भी हाल में पुष्टि की थी कि पंत आईपीएल 2024 में हिस्सा लेंगे.

हालांकि दिल्ली कैपिटल्स पंत पर ज्यादा वर्कलोड नहीं डालना चाहती है. ऐसे में आईपीएल 2024 के दौरान पंत का इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर उपयोग किया जा सकता है.

इम्पैक्ट प्लेयर रूल के तहत टॉस के वक्त प्लेइंग-11 के अलावा कप्तान को 5 और खिलाड़ियों के नाम देने होते हैं, जिन्हें वो मैच में यूज करना चाहते हों.

इन 5 में से किसी एक प्लेयर को बीच मैच में दूसरे खिलाड़ी से बदल दिया जाता है. इस तरह मैच में 12 खिलाड़ी खेल सकते हैं. 12वां इम्पैक्ट प्लेयर कहा जाता है. आईपीएल 2023 में पहली बार इम्पैक्ट प्लेयर नियम लागू किया था.

इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में ऋषभ पंत का उपयोग करने का मतलब यह होगा कि इस खिलाड़ी को फील्डिंग करने के लिए मैदान पर आने की आवश्यकता नहीं होगी.