pant6

पंत की बढ़ी टेंशन, IPL छोड़ घर लौटा ये स्टार खिलाड़ी, वॉर्नर भी चोटिल

AT SVG latest 1

14 Apr 2024

Credit: PTI

dc team

आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है और वह छह में से दो मुकाबले ही जीत पाई है.

pant

अब ऋषभ पंत की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स को IPL के बीच में ही दो बड़े झटके लगे हैं.

marsh2

ऑलराउंडर मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया लौट गए हैं, जहां वह दाहिनी हैमस्ट्रिंग में लगी चोट का इलाज कराएंगे.

marsh1

मार्श को दिल्ली टीम मैनेजमेंट के साथ परामर्श के बाद वापस बुला लिया गया. मार्श इस आईपीएल सीजन में आगे खेल पाएंगे या नहीं, ये अब तक स्पष्ट नहीं हुआ है.

marsh3

मार्श ने आईपीएल 2024 में अपना पिछला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेला था. वह इसके बाद मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ टीम के पिछले दो मुकाबलों में नहीं खेल पाए.

mitchell Marsh 2

इस सीजन में मार्श का सर्वोच्च स्कोर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 23 रन रहा है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तो वह खाता खोलने में नाकाम रहे थे.

Warner1

ओपनर डेविड वॉर्नर के चोटिल होने से भी दिल्ली कैपिटल्स की परेशानी बढ़ गई है. लखनऊ सुपरजायंट्स के खिलाफ कैच पकड़ने का प्रयास करते समय वॉर्नर की उंगली में चोट लग गई.

warner2

वॉर्नर के उंगली में सूजन थी और टीम के अहमदाबाद पहुंचने पर उनका स्कैन कराया गया. दिल्ली को अपना अगला मैच बुधवार (17 अप्रैल) को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेलना है.