karthik lbw1

'क्या अंपायर अंधे हैं...', कार्तिक को नॉटआउट देने पर भड़का ये वर्ल्ड चैम्पियन

AT SVG latest 1

23 May 2024

Credit: PTI/BCCI/Getty

kohli and ashwin 1

आईपीएल 2024 के एलिमिनेटर मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को चार विकेट से हरा दिया.

karthik lbw

इस मुकाबले में विवादास्पद क्षण भी आया, जब दिनेश कार्तिक के खिलाफ दिए गए मैदानी अंपायर के फैसले को थर्ड अंपायर अनिल चौधरी ने पलट दिया.

karthik2

15वें ओवर में आवेश खान की तीसरी गेंद पर दिनेश कार्तिक को मैदानी अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया था. हालांकि कार्तिक ने साथी खिलाड़ी से परामर्श के बाद DRS लिया.

karthik lbw1

अल्ट्रा एज में स्पाइक दिखा, लेकिन ऐसा इसलिए था क्योंकि बल्ला पैड से टकरा रहा था. हालांकि बल्ला गेंद के करीब भी था. ऐसे में अनिल चौधऱी से चूक हो गई.

karthik1

ज्यादातर क्रिकेट विशेषज्ञों का मानना था कि कार्तिक आउट थे. 2011 के क्रिकेट वर्ल्ड कप टीम के सदस्य रहे पूर्व भारतीय तेज एस. श्रीसंत ने तो तीसरे अंपायर की क्वालिफिकेशन पर भी सवाल उठाए.

sreesanth

श्रीसंत ने X पर लिखा, 'वह निर्णय बिल्कुल भयानक था. वह स्पष्ट रूप से आउट थे. तीसरे अंपायर की क्वालिफिकेशन पर यहां बड़ा प्रश्न चिह्न खड़ा हुआ है.'

Gambhir sreesanth gettyimages 76906280 612x612 1

श्रीसंत ने आगे लिखा, 'क्या वे अंधे हैं या उन्हें क्रिकेट के बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं है. यह बहुत ही क्रोधित करने वाला है.'

gavaskar

कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने कहा, 'बल्ला पैड पर लगा है, गेंद पर नहीं. यदि आपके बल्ले पर गेंद लगी रहती तो आप सीधे ऊपर जाते. आप पुष्टि करने के लिए दूसरे छोर पर नहीं जाते.'