11 May 2024
Credit: BCCI/PTI
भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा का शुमार मौजूदा दौर के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होता है.
अब जडेजा ने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान एक बड़ी उपलब्धि हासिल की.
जडेजा ऐसे पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में किसी एक टीम के लिए 2000 रन बनाए और 100 विकेट लिए.
जडेजा ने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब तक 184 मैच (चैम्पियंस लीग भी शामिल) खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 2006 रन बनाने के साथ-साथ 142 विकेट लिए हैं.
जडेजा ओवऑल ऐसे तीसरे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने टी20 क्रिकेट में किसी टीम के लिए दो हजार रन बनाए और 100 विकेट लिए.
जडेजा से पहले शाकिब अल हसन और आंद्रे रसेल भी टी20 क्रिकेट में ऐसा कर चुके हैं.
रसेल ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 122 मैचों में 2467 रन बनाने के अलावा 110 विकेट लिए हैं.
वहीं शाकिब अल हसन ने बांग्लादेश के लिए 118 टी20 मैचों में 2383 रन बनाए हैं और 144 विकेट भी लिए हैं.