कैंसर से जूझ रहीं सिद्धू की वाइफ, अब है ऐसा हाल, पूर्व क्रिकेटर का छलका दर्द  

5 APR 2024 

Credit: IPL/BCCI/Getty/Social Media

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ नवजोत कौर स‍िद्धू कैंसर से जूझ रही हैं. 

वह मेटास्टेसिस (दुर्लभ कैंसर) से जूझ रहीं है, मेटास्टेसिस का मतलब है कि कैंसर आपके शरीर के जिस हिस्से में शुरू हुआ था, उससे कहीं अलग दूसरे हिस्से में फैल गया है. 

आईपीएल में कमेंट्री कर रहे स‍िद्धू ने एक्स (X) पर अपनी पत्नी के स्वास्थ्य को लेकर 5 अप्रैल को इमोशनल पोस्ट शेयर किया. 

सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर सिद्धू के दुर्लभतम 'मेटास्टेसिस' (Rarest of rare metastasis) के लिए ब्रेस्ट सर्जरी करवा रही हैं. 

स‍िद्धू ने X पर ल‍िखा- डॉ. नवजोत के ब्रेस्ट कैंसर की दूसरी सर्जरी हुई, ऑपरेशन साढ़े तीन घंटे तक चला. 

पूर्व क्रिकेटर ने लिखा- दुर्लभतम मेटास्टेसिस के लिए ऑपरेशन से प्रभावित त्वचा को हटा दिया गया और फ्लैप के साथ री-कंस्क्ट्रक्शन किया गया. 

सिद्धू ने आगे यह भी ल‍िखा कि उसके चेहरे से मुस्कुराहट कभी नहीं छूटती... अपने पोस्ट में स‍िद्धू ने डॉ. रूपिंदर का भी जिक्र किया जो उनकी पत्नी का इलाज कर रहे हैं. 

डॉ. नवजोत कौर सिद्धू को मार्च 2023 में स्टेज 2 के इस कैंसर का पता चला था, उस समय, उनके पति सिद्धू पटियाला सेंट्रल जेल में एक साल की सजा काट रहे थे.