pant3 1

 IPL मैच में DRS को लेकर विवाद, अंपायर से भिड़े कप्तान ऋषभ पंत

AT SVG latest 1

12 Apr 2024

Credit: BCCI/JIO/IPL

pant rahul

आईपीएल 2024 के 26वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हुआ.

pant4

इस मुकाबले में लखनऊ की पारी के दौरान चौथे ओवर में बवाल भी देखने को मिला.

उस ओवर में ईशांत शर्मा की एक गेंद को अंपायर ने वाइड करार दिया. इसके बाद दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने फैसले को चैलेंज करते हुए रिव्यू लिया.

fe53cb54-ff7a-4ee2-83e4-b072985d409f

fe53cb54-ff7a-4ee2-83e4-b072985d409f

हालांकि तीसरे अंपायर ने भी मैदानी अंपायर का फैसला बरकार रखा. ऐसे में दिल्ली का रिव्यू बर्बाद चला गया.

9ODrFGXXBIQb7NgM

9ODrFGXXBIQb7NgM

PANT5

रिव्यू बर्बाद होने के बाद पंत ने अंपायर से बहस की. पंत का मानना था कि वह रिव्यू नहीं लेना चाहते थे.

pant4

हालांकि रिप्ले में साफ दिखा कि पंत ने रिव्यू लेने के लिए टी-साइन बनाया था.

pant7

ऋषभ पंत ने लंबे समय बाद प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी की है. वह दिसंबर 2022 में कार हादसे के बाद एक्शन से दूर थे.