धोनी के 'घर' में विराट की धाक, जमकर लगे 'कोहली-कोहली' के नारे

23 Mar 2024

Credit: Getty/BCCI/IPL

आईपीएल 2024 के पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हराया.

मुकाबले में विराट कोहली भी खेलते नजर आए. कोहली निजी कारणों से इंग्लैंड सीरीज में भाग नहीं ले पाए थे.

जब किंग कोहली बाउंड्री लाइन के पास फील्डिंग कर रहे थे, तो फैन्स का उत्साह देखते बना. 

चेपॉक में मौजूद फैन्स ने 'कोहली-कोहली' के नारे लगाए. कोहली ने भी हाथ हिलाकर फैन्स का अभिवादन किया.

बल्लेबाजी की बात करें तो विराट कोहली ने इस मैच में 20 गेंदों पर 21 रन बनाए, जिसमें एक सिक्स शामिल रहा.

इस ब्लॉकबस्टर मैच में सीएसके के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का भी जलवा देखने को मिला. 

धोनी ने विकेट के पीछे दो कैच लिए और अनुज रावत को आखिरी गेंद पर शानदार तरीके से रन-आउट किया.