सुनील नरेन टी20 में बना चुके ऐसा रिकॉर्ड... जिसका टूटना नामुमकिन!

26 May 2024

Credit: PTI/BCCI/Getty

आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से है.

इस महामुकाबले में बर्थडे बॉय सुनील नरेन पर कोलकाता के फैन्स की निगाहें रहने वाली हैं.

नरेन ने कोलकाता के लिए इस सीजन में गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया है.

सुनील नरेन के नाम टी20 क्रिकेट में एक बेहद खास रिकॉर्ड दर्ज है. नरेन टी20 मैच के सुपर ओवर में मेडन डालने वाले दुनिया के इकलौते गेंदबाज हैं.

नरेन ने 2014 के कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) में त्रिनिदाद एवं टोबैगो रेड स्टील के खिलाफ यह कारनामा किया था.

नरेन तब गुयाना अमेजन वॉरियर्स का हिस्सा थे. रेड स्टील को जीत के लिए 13 रन बनाने थे, लेकिन नरेन ने एक भी रन नहीं दिए.

आईपीएल 2024 में सुनील नरेन ने अब तक 14 मैचों में 37.07 के एवरेज और 179.85 की स्ट्राइक रेट से 482 रन बनाए हैं. 

इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले. उनका बेस्ट स्कोर 109 रन है. 

गेंदबाजी की बात करें तो नरेन ने 13 पारियों में 6.90 की इकोनॉमी रेट से 16 विकेट लिए.