35 साल के ईशांत शर्मा की यॉर्कर पर चित हो गए रसेल, दिया ऐसा रिएक्शन

4 Apr 2024

Credit: IPL/BCCI/PTI/Getty

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 106 रनों से हराकर आईपीएल 2024 में लगातार तीसरी जीत दर्ज की.

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने भी महफिल लूटी. ईशांत ने आंद्रे रसेल को बेहतरीन यॉर्कर पर बोल्ड किया.

रसेल इस दौरान अजीबोगरीब तरीके से जमीन पर गिर गए. जब तक वह अपना बल्ला नीचे करते, तब तक स्टम्प उड़ चुके थे.

खुद रसेल भी ईशांत की इस धांसू यॉर्कर से प्रभावित थे. पवेलियन लौटते वक्त उन्होंने इस गेंदबाज की सराहना की.

रसेल ने 19 गेंदों पर 41 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल रहे.

ईशांत की बात करें तो उन्होंने इस मैच में 43 रन देकर दो विकेट लिए. ईशांत ने रमनदीप सिंह को भी आउट किया.

ईशांत ने भारत के लिए 105 टेस्ट में 311 विकेट लिए हैं. वहीं ईशांत ने वनडे में 115 और टी20 इंटरनेशनल मैचों में 8 विकेट चटकाए.