'उनके साथ कुछ गड़बड़ है', पंड्या को लेकर इस क्रिकेटर का सनसनीखेज बयान

13 Apr 2024

Credit: BCCI/Getty/AP/PTI

आईपीएल के 17वें सीजन में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे हैं.

हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई का प्रदर्शन मिला जुला रहा है और उसने पांच में से दो मैच जीते हैं.

हार्दिक की फिटनेस पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. हार्दिक ने शुरुआती दो मैचों में गेंदबाजी की थी, लेकिन फिर उन्होंने बॉलिंग नहीं की.

हार्दिक को लेकर न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर साइम डूल ने सनसनीखेज बयान दिया है.

डूल ने कहा कि हार्दिक पंड्या के साथ कुछ गड़बड़ है. डूल ने दावा किया कि हार्दिक इंजर्ड हैं.

डूल ने क्रिकबज से कहा, 'आप पहले मैच में गेंदबाजी की शुरुआत करके स्टेटमेंट देते हैं. पिच अचानक आपकी जरूरत नहीं होती है. वह घायल हैं. मैं आपको बता रहा हूं कि उनके साथ कुछ गड़बड़ है.'

डूल ने कहा, 'वह इसे स्वीकार नहीं कर रहे हैं. लेकिन उनके साथ निश्चित रूप से कुछ गड़बड़ है. यह मेरी गट फीलिंग है.'

54 साल के साइमन डूल ने न्यूजीलैंड के लिए 32 टेस्ट और 42 वनडे मुकाबले खेले. इस दौरान डूल ने 134 विकेट लिए.