27 May 2024
Credit: BCCI/PTI/AP
कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने आईपीएल के 17वें सीजन का खिताब जीत लिया.
फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को आठ विकेट से हराया.
कोलकाता की जीत में आंद्रे रसेल की अहम भूमिका रही, जिन्होंने खिताबी मैच में तीन विकेट चटकाए.
जीत के बाद आंद्रे रसेल अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाए. रसेल की आंखें नम हो गईं.
मैच के बाद ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज मैथ्यू हेडन से बात करने के वक्त भी रसेल काफी इमोशनल हो गए.
रसेल ने आईपीएल 2024 में कोलकाता की टीम के लिए गेंद और बल्ले से धांसू प्रदर्शन किया.
36 साल के रसेल ने 14 पारियों में 10.05 की इकोनॉमी रेट से 19 विकेट लिए.
बल्लेबाजी की बात करें तो रसेल ने 9 पारियों में 185.00 की स्ट्राइक रेट से 222 रन बनाए.