यशस्वी जायसवाल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
Credit: BCCIयशस्वी अब आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अनकैप्ड प्लेयर बन गए हैं.
यशस्वी ने शॉन मार्श को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 2008 के सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए 616 रन बनाए थे.
ईशान किशन इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं. ईशान ने 2020 के सीजन में 516 रन बनाए थे.
यशस्वी जायसवाल आईपीएल के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले प्लेयर भी हैं.
21 साल के यशस्वी ने पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में 50 रनों की पारी खेली.
राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलने वाले यशस्वी ने आईपीएल 2023 में कुल 14 मैचों में 625 रन बनाए.